Monday, 5 September 2016

ख़ुदा-हाफ़िज़

बड़े ख़ामोश रहते हो.. ऐसे कैसे कटेगा सफ़र?
-नहीं तो।
अच्छा! फ़िर मुझे ये बताओ कि तुम्हारी कोई गर्ल-फ्रेंड है?
-नहीं।
अरे! इस उम्र में तो सबकी गर्ल-फ्रेंड होती है, तुम्हारी कैसे नहीं है? अब है.. तो बता भी दो फिर मुझसे क्या शर्माना।
-होती तो जरूर बताता तुम्हें।
चलो, नहीं है तो फिर बना लो?
-नहीं रहने दो। ये कोई चीज़ नहीं.. जो नहीं हैं और जब जरूरत हुई तो बना ली। कुछ चीजें एहसास में ही रहे तो अच्छा है। मुहब्बत कोई पा लेने का नाम नहीं, मुहब्बत में होकर उससे गुजरते रहो बस यहीं काफ़ी है।
बातें तो बहुत कमाल की किया करते हो, कोई भी सुने तो दीवाना बन बैठे।
-हुम्म्म्म। बस यहीं रोक दो, यहाँ से बहुत क़रीब  है मेरा मक़ान।
यहाँ?
-हाँ, यहीं किनारे।
लेकिन यहाँ ना तो कोई बस्ती है और ना ही कोई शहर नज़र आता है?
-हाँ, लेकिन इस रेगिस्तान के ठीक पीछे से एक नदी गुजरती है और उसके बाद मिलता है हमें अपने गाँव जाने का रास्ता। अग़र शहर के चक्कर लगाकर जाएं तो पूरी दिन लग जायेगी और फिर वहाँ से उस पार जाने के लिए कोई नाव भी नहीं मिलेगी, तुम यहीं रोक दो।
लेकिन तुम चाहो तो आज मेरे साथ मेरे घर पर रूक सकते हो।
-नहीं आज नहीं.. लेकिन फिर कभी जरूर।
बाय!
-ख़ुदा हाफ़िज।
ओके।
गाड़ी से उतरने के बाद वली सीधा रेगिस्तान के बीचोंबीच से होकर उसे पार करने लगा और उसे इस तरह रेगिस्तान में निर्भीक चलता हुआ देखकर.. माहम ने तबतक अपनी गाड़ी आगे नहीं बढ़ाईं जब तक वो उसकी आँखों से ओझल ना हो गया।
शाम अब कुछ ही देर में ढ़लने वाली थी.. माहम को अचानक कुछ ख़याल हुआ और उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी।
थोड़ी देर बाद.. अज़ान की आवाज़ ने लगभग पूरे रेगिस्तान को घेर लिया। वली अब नदी किनारे आ चुका था। कुछ लोग दौड़ते हुए वली की तरफ़ आएँ.. उनके हाथों में बंदूक थी। वली उनकी तरफ़ बढ़ता चला गया और जाकर पूछा - हाँ, बताओ क्या बात है?
कुछ नहीं वली साहब!
इतनी शाम हो चुकी थी और आप अभी तक नहीं आये थे, इसलिए हम सब घबरा गए थे। अभी हम आपको ढूंढने के लिए निकलने ही वाले थे..
-ख़बरदार! जो तुमलोगों ने अपने दिमाग़ का थोड़ा भी इस्तेमाल किया। तुम लोगों को पता नहीं.. माहम हमारे लिए कितनी जरूरी है और वो जब तुम लोगों ऐसे लिबास में मेरे साथ देखेगी तो फ़िर सब किये-धरे पर पानी फिर जायेगा। अब मुँह लटकाकर क्या सोच रहे हों जाओ मेरे वुजू का इंतज़ाम करो।
जी छोटे मालिक अभी करते हैं।
-और दानियाल साहब आप रूकिये। कोई ख़बर मिलीं?
नहीं। मग़र हमने सब लड़को को काम पर लगा दिया है, ज़ल्द ही ख़बर मिल जायेगी। मैं ये सोच रहा था.. अग़र आप बुरा ना माने तो..
-हाँ-हाँ, बताइये। आप हमारे ख़ानदानी सलाहकार है.. आपको इतना हिचकना नहीं चाहिए और हम बस आपको अपने परिवार का हिस्सा कहते नहीं बल्कि मानते भी है।
जी, मैं वो सोच रहा था कि.. अगर आप कहें तो क्या हम कमीशनर से इसके बारे में बात करे?
-नहीं-नहीं दानियाल साहब! फिलहाल इसे ख़ुद से देखिये। मामला आगे बढ़ा तो बहुत नुकसान हो सकता है हमारा।
जी, बहुत बढ़िया जैसा आपका हुक़्म।
छोटे मालिक नमाज़ करने का सब इंतज़ाम हो चुका है।
-हुम्म्म्म। ठीक है! तुम चलो.. मैं आता हूँ।
दानियाल साहब! आप कल बड़े दरबार होकर आइये.. देखिये मेरी फ़िक्र मत कीजिए मैं यहाँ पर ठीक हूँ। आप जाकर वहाँ से एक-बार पता लगाइये। शायद कुछ हाथ लग जाए। अब इज़ाजत दीजिए।
जी! मैं कलके जाने का इंतज़ाम करता हूँ। और 2/3 दिन में लौटकर आने की भी पूरी कोशिश करूँगा।
अगली सुबह.. रेगिस्तान के सामने
सड़क किनारे..
वली नाम बताया था ना तुमने?
-हाँ।
तो तुम कल ख़ैरियत से पहुँच गये थे अपने गाँव?
-हाँ। तुम्हारा बहुत शुक्रिया। वर्ना इस अंज़ाने से शहर में कौन हम गांव के लोगों की मदद करता है?
वो तो है। मैं कुछ ज्यादा ही नेक़दिल इंसान हूँ।
तो आज फिर नौकरी ढूंढने आये हो?
-हाँ! उसी कोशिश में हूँ।
हुम्म्म्म। अपने डाक्यूमेंट्स दिखाओ, शायद मैं कुछ मदद कर सकूँ।
-वो तो.. मैं नहीं लाया।
लो जी! ज़नाब नौकरी ढूंढने निकले है और साथ में कोई डाक्यूमेंट्स भी नहीं।
अच्छा! ये बताओ पढ़ाई कहाँ तक की है तुमने?
-ज्यादा नहीं। मास्टर्स किया है एकाउंटेंसी में।
हुम्म्म्म। मिल जायेगी तुम्हें फिर कल नौकरी। अपने डाक्यूमेन्ट्स साथ लेते आना।
-ठीक है।
अरे! बस ठीक है। मैंने कल तुम्हारे नौकरी लगने की बात की है और तुम बस ठीक है कहकर बच निकलना चाहते हो। मेरे साथ चुपचाप गाड़ी में बैठो। तुम्हें तो पार्टी देनी पड़ेगी।
अब इतना घबराओ मत.. आ जाओ.. मुझे पता है तुम्हारे पास पैसे नहीं है। इसलिए आज जो भी ख़र्च होगा वो मैं दे दूंगी जब तुम्हें अपनी पग़ार मिल जाये तो मुझे वापस कर देना। अब चलो जल्दी।
और बताओ क्या करते हो तुम ये नौकरी ढूंढने के अलावा?
-कुछ नहीं। थोड़ा -बहुत म्यूज़िक का शौक है और कभी-कभार सर्दियों की रात में अपनी डायरी में कुछ लिख लेता हूँ।
ओहो! तो ज़नाब शायर है। फिर सुनाओ कुछ?
-हुम्म..
इन इबादतों में तेरा जिक्र क्या
ये अब्र क्या है ये हवा क्या
मुहब्बत की गुस्ताख़ किताब
ये हर्फ़ क्या है ये मिज़ाज क्या
कोई जलती चिंगारी थी मुझमें
बारिश के बाद हुआ हश्र क्या
दामन जिसका छूटता ही नहीं
वो ना मिला तो फिर गिला क्या
सहमीं सी निगाहों का कुसूर है
वर्ना ये दर्द क्या है ये दवा क्या
इन इबादतों में तेरा जिक्र क्या
ये अब्र क्या है ये हवा क्या।

वाव्व! टू गुड़। इट्स योर?
-पुरानी सी है।
अच्छी है लेकिन। चलो आ गया, अब उतरो।
-ये कहाँ ले आई हो तुम?
मुझे पता है। अब कुछ और ना पूछो मुझसे और चुपचाप चलो। अभी तो पूरी दिन गुजारनी है.. और तुम्हारा ये सवाल-जवाब अभी से ही शुरु हो गया।
शाम का वक़्त.. ढ़लता हुआ सूरज..
रेगिस्तान के किनारे रूकी हुई माहम की गाड़ी।
आज चाहो तो तुम चल सकते हो मेरे साथ मेरे घर।
-और डॅाक्यूमेंट्स?
हाँ-हाँ! मैं तो भूल ही गई थी.. इन सब चक्करों के बीच।
वली एक बात बताऊँ? तुम्हें देर तो नहीं हो रही है ना?
-नहीं..नहीं.. बताओ।
वली! मेरे दादा अबुल हामिद है। शायद ऐसा हो सकता है कि तुमने इनका नाम अख़बारों या न्यूज़ चैनलों में सुना हो। वे एक बड़े से रियासत के मालिक है और मैं उनकी इकलौती पोती हूँ। अब्बू के इंतक़ाल के बाद मेरे दादा ही मेरे लिए सबकुछ रहे हैं और नाजाने अब ऐसा क्यूं लग रहा है कि मैं तुम्हें चाहने लगी हूँ। देखो ये तुम्हारे लिए अज़ीब हो सकता है.. कि एक दिन पहले मिले शख़्स से बिना जाने-पहचाने कोई कैसे मुहब्बत कर सकता है। मग़र मेरी मानो तो यही सच है। मैं ज्यादा इंतज़ार भी नहीं कर सकती थी.. कि इस मुहब्बत को कुछ दिनों तक समझूं और जब एहसास हक़ीकत में बदले तो फिर बयां करूँ। कुछ दिनों बाद मेरी मँगनी होने वाली है और शायद मैं इन सबसे दूर निकलने के लिए तुम्हारे मुहब्बत में क़ैद हो गई हूँ। मुझे वो कल शाम तुम्हारा.. यूं इस रेगिस्तानी टीले को पार करके अपने गाँव जाना.. ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई मेरी ही सफ़र कर रहा हो और मैं धीरे-धीरे इस जुल्म के दुनिया से कहीं दूर चली जा रही हूँ.. दूर.. बहुत दूर।
-माहम! मैं ये सब जानता हूँ.. और मुझे ये भी पता है कि जिससे तुम्हारी मँगनी तय हुई है वो तुम्हारे ख़ाले का लड़का है। उससे तुम्हें सख़्त नफ़रत है। उसने अपने चेहरे पर एक मुखौटा लगाकर तुम्हारे दादा को इसके लिए राज़ी करवाया है।
इतने हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है। मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ और मैं तुमसे कुछ छिपाऊँगा भी नहीं। माहम! मैं वली हूँ.. वही वली जिससे तक़रीबन 17 साल पहले तुम्हारी मँगनी हुई थी। तब तुम्हारे दादा ने मेरे दादा के साथ मिलकर बड़े हवेली के पीछे हमारी मँगनी करवाईं थी।
तुम झूठ बोल रहे हो! तुम वो वली नहीं हो सकते। ख़ुदा की कसम.. एक बार बोल दो तुम वो वली नहीं हो.. बस एक बार बोल दो।
-माहम! मैं बस तुम्हारे ख़ातिर यहाँ आया हूँ। मेरे दादा तुम्हें बस एक बार अपनी आँखों से देखना चाहते है। प्लीज मेरे साथ एक बार चलो।
चले जाओ मेरी नज़रो से दूर.. तुम क़ातिल हो। तुम लोगों ने मेरे अब्बू को मार डाला.. मेरी अम्मी 12 सालों से सदमे में जीये रही हैं और तुम्हें अभी भी अपने दादा की फ़िक्र सताये जा रही है। चले जाओ!
वली जाने लगता है।
माहम फिर दौड़कर उसके कॅालर को पकड़कर कहती है- तुम लौट के ही क्यूं आयें, मेरी ज़िन्दगी में। और उसके सीने पर बेतहाशा होकर हाथों से मारने लगती है। फ़िर धीरे-धीरे वो ढ़ीली होकर उसके पैरों के पास आ जाती है।
वली उसको उठाने के लिए जैसे ही नीचे झुकता है.. एक गोली उसके सर के ऊपर से गुजर जाती है.. फ़िर एक के बाद एक.. सैकड़ों गोलियाँ। चारों तरफ़ से गोलियों और गाड़ियों की आवाज़ पूरे रेगिस्तान में गूंजने लगती हैं। माहम सहम कर फिर से वली की बाहों में छिप जाती है। वली माहम को बाहों में थामें एक गाड़ी की तरफ़ दौड़ता है। वली के गाड़ी तक पहुंचने पर उसे अपने शरीर में शून्यता का आभास होता है। माहम उसकी बाहों से छूट जाती है। रेगिस्तान ख़ून की रंग में डूब गया होता है। धीरे-धीरे गोलियों की आवाज़ भी ख़त्म होती जाती हैं। कुछ लोग कराह रहे होते हैं.. फिर एक ख़ामोशी घिर जाती है पूरे रेगिस्तान में। दिन धुंधला के ग़हरी शाम की चादर ओढ़ लेती है।
वली को ज़मीन से औंधा लिपटा हुआ देखकर माहम तेज़ी से दौड़कर उसके पास जाती है.. और वली का सर अपने गोद में रख लेती है। वली के चारों तरफ़ खड़े उसके आदमी उसे उठाकर उसे अस्पताल ले जाने की बातें करने लगते है। हेलिकॉप्टर मंगाया जाता है.. मग़र वली सबको मना कर देता है और माहम के हाथों को कसकर भींच लेता है। सब वली को देखकर आँसू बहाने लगते हैं। माहम वली को इस हालत में देखकर अंदर ही अंदर बिलखने लगती है। वली उसकी तरफ़ नज़रे उठाकर एक कंपकपाती सी आवाज़ में कहता है- माहम! तुम्हें, तुम्हारे सारे सवालों के ज़वाब बड़े दरबार में मिल जायेंगे। तुम मुझसे लाख़ शिक़ायत रखो मग़र मैंने तुमसे हमेशा से मुहब्बत की है। मुझमें अब इतनी जान नहीं कि मैं सब बयां कर सकूँ। मैं तुम्हें अपनी एक अमानत देता हूँ। तुम इसे प्लीज मेरे घर के दहलीज़ तक बस लेकर चले जाना.. फ़िर जो तुम्हें ठीक लगें तुम वही करना।
वली दानियाल की तरफ़ देखता है। दानियाल एक सूटकेश माहम की तरफ़ बढ़ा देता है। वली अपनी आँखों की इज़ाजत से उसे लेने को कहता है, माहम बिना कुछ बोलें उसे चुपचाप थाम लेती है। वली एक सुकून की साँस भरता है और कहता है- ख़ुदा हाफ़िज़, माहम!
माहम रेगिस्तान के मौन में अनंत तक चीख़ उठती है.. वली...।
अगली सुबह माहम बड़े दरबार के दहलीज़ पर सालों बाद अपना पहला कदम रखती है। लोगों के लाख़ों बहिष्कार के बाद भी वली के दादा उसे सीने से लगा लेते है। वो उन्हें सूटकेश देकर जाने लगती है तभी उसे सालों पहले की कोई बात याद आती है। जब वो एक बार ऐसे ही यहाँ से जा रही थी तो वली ने पीछे से दौड़कर आकर कहा था- ख़ुदा हाफ़िज़।
अपनी आँखों में आँसू संभाले वो अचानक से पीछे मुड़कर चिल्लाई- ख़ुदा हाफ़िज़, वली!
फ़िर.. कुछ दिनों बाद से कहा जाता है कि माहम बड़े दरबार में ही रहने लगी थी। वो वली के कमरे में रहती और उससे हर वक़्त बातें किया करती। वो सबको चीख़-चीख़कर बताती की वो वली से अभी भी बातें किया करती है। वली भी चुपचाप नहीं सुनता है उसे.. वो भी झगड़ता रहता है उससे।
फ़िर और कुछ दिनों बाद.. बात-बात पर वो वली के दादा के पास जाकर उसकी शिकायत किया करती। कुछ लोगों का कहना था कि वो पाग़ल हो गई थी और वो सबसे बेहिचक कहा करती कि.. वो ये सब मुहब्बत में करती है या उससे ऐसा हो जाता है। अग़र ये पाग़लपन है तो ये पाग़लपन उसे हर शर्त पे मंज़ूर था। वो आज भी हर आने-जाने से ख़ुदा-हाफ़िज़ कहा करती है। इसी बहाने वो वली को और ख़ुद को इस दुनिया में कहीं ना कहीं ज़िंदा किये रखें हुए है।
बाक़ी कहानी कभी और.. किसी दिन.. फ़ुर्सत में। तबतक के लिए.. ख़ुदा-हाफ़िज़।

नितेश वर्मा

पियरका गुलाब

बेटा बताएं रहें हैं.. अभियो से भाग लो, वरना पियरका गुलाब देने के चक्कर में ढ़ंग से कूचा जाओगे। बेटा इ दिल्ली ना है कि इहाँ गुलाब के कलर से मतलब निकाला जायेगा.. इहाँ गुलाब का बस एक्के मतलब होता है और उ है प्यार, मुहब्बत, इश्क़-ए-इज़हार। लगता है.. तुम इ वाले शे'र से अभी बहुते दूर हो.. अबे सुन लो बे! काहे ऐतना जल्दी में भागे जा रहें हो। शे'र पेश करते हैं.. मुलाहिज़ा फ़रमाइयेगा।
- इरशाद.. इरशाद..! जल्दी बको और दुबारा आगे रस्ता मत रोकना।
यार! कसम से बहुते मूड बनाके आये है.. कुछ भी हो जाएं आज गुलाब तो देकर ही मानेंगे।
- हाँ-हाँ तो हम कब मना किये है मत दो। देखो तुम्हारे साथ भी तो आये है.. तुम्हारे लिए बैक-अप बनके।
हाँ तो अब शे'र सुनो-
उनसे इश्क़ है तो तुम उनके कूचे जाओ
हमहूँ ख़ूब कूचे गए है, तुमहूँ कूचे जाओ।

हीहीहीही.. हीहीहीही.. हीहीहीही।
भाग साले, हरामी। ढ़ंग से भी कभी कुछ बोल लिया कर।
-अच्छा ये बता वो तुमको देखकर मना कर दे तो? तब क्या करोगे। अबे अब इतना ज्यादा जोर से मत दबाओ.. फूलवा को.. हमारी पहचान है दुकानदार से कुछ लेस करके पूरा पैसा वापस करवा देंगे। मग़र ऐसे मुफ़्त में नहीं.. शाम के समोसे तुम खिलाओगे और कोल्ड-ड्रिंक भी।
भाई! ये मेरी गलती है.. मैंने तुझे बताया ही क्यूं था और तो और साथ भी लेकर आया हूँ.. भुगतना तो अब पड़ेगा ही।
-छींछीं! ऐसी बातें नहीं करते भाई। और अपने कलाइ पर तो देख.. मैंने जो फ्रेंड़शिप बैंड बांधा है.. धूप की रोशनी में आकर कैसे निखर गया है। कितना प्यारा लग रहा है?
-भाई! अब एकदम चुप। देख उसका गली आ गया है। अब तू कुछ नहीं बोलेगा और तू यही रुक मैं उसे गुलाब देकर आता हूँ। और सुन किसी को गली में आने मत देना.. जबतक मैं आ नहीं जाऊँ, कुछ समझा?
-क्या? कुछ बोला क्या तुमने?
अच्छा काम हो गया तो शाम को पिक्चर पक्का।
-अरे.. जा तू भाई! एक परिंदा भी इधर से उधर पर नहीं मारेगा।
10 मिनट बाद..
अबे भाग! भाग.. जल्दी भाग।
-अबे क्या हुआ.. बोस डीके?
भाग.. भाग।
पीछे से ईंटें हवा में आती दिखाई दीं.. तो दोनों की रफ़्तार तेज हो गई। थोड़ी देर बाद जब शोर कम हुई तो दोनों रुककर हाँफ़ने लगे।
अबे का हुआ थे बे उहाँ?
-का बताएँ, हम गुलाब बढ़ा के दिए तो वो शर्मां के बार-बार आँखें नीचे कर ले। अब हम इसी उल-जुलूल में उलझे थे कि उसका बाप ऊपर से हमको ताड़ रहा था। एकबेएक जब हमारा नज़र मिला.. हम तो पहले हड़बड़ा गए फिर आराम से मुस्कुराएँ और इनको देखा तो वो अभी भी शर्मां ही रही थी।
ग़ुस्से में आकर दिया कंटाप पर एक जोर से और जबरदस्ती गुलाब पकड़ा दिया.. देखा तो वो ज़मीन पर दूर जाकर बैठ गई है।
फिर उसके बाद उसके बाप ने ऐसा हो-हल्का मचाया कि मुहल्ले के सारे लोग पत्थर लेकर पीछे पड़ गए। दे पत्थर.. दे पत्थर.. मारा भाई बहुत चोटें आई हैं। मगर बस इस बात की भी खुशी है कि किसी ने पहचाना नहीं.. ये तेरा मुँह पर तौलिया बाँधने वाला आइडिया क़माल का निकला।
-साले! हम पहिले ही मना किये थे कि उसके घर के लोग आम आदमी नहीं है। सब साले रावण के ख़ानदान के हैं, तुझपर तो जाने क्यूं रहम दिखाई वरना उन्होंने तो बस चाकू-छुरे चलाकर मारे थे इससे पहले। हीहीहीही.. हीहीहीही.. हीहीहीही।
हें सच में? आह!
- और नहीं तो क्या? और बेटा एक और ज्ञान की बात धर ले.. मुझे ख़त लिखता देखकर पूछ रहा था ना कि अबे गंवार ई का कर रहा है बे?
तो बेटा सुन.. मैं आज भी ख़त इसलिए लिखता हूँ क्योंकि उसके पास चाहते हुए भी मैं कोई गुलाब नहीं पहुंचा सकता।
- भाई तू टेंशन मत ले। शाम की पिक्चर पक्की है.. तेरी दोस्ती के नाम एकदम मुफ़्त.. पर समोसे तू खिलायेगा।
- हीहीहीही.. हीहीहीही.. मंज़ूर।

नितेश वर्मा
#HappyFriendshipDay  

दास्तान-ए-दर्द: मीना कुमारी

मीना कुमारी.. एक अदाकारा.. एक लेखिका.. एक क़िस्सों की ज़ुबानी। ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर इस अदाकारा को ऊपरवाले ने एक साथ ही ग़म और खुशियों से ऐसे नवाज़ा था कि सब देखकर बस हैरान हो जाते थे।
मीना कुमारी का असली नाम मज़हबी था, घर पर लोग उन्हें मुन्ना बुलाते थे। बचपन बहुत ग़ुरबत में गुजरीं, उन्हें 4 साल के उम्र से ही फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय करना पड़ा। घर में फ़ाँके-फ़ाँके की कमी रहती, पैसे की जुगत में माँ भी 2/3 दिनों के लिये रोटियां थोपकर कमाने चली जाती और वही मीना कुमारी को हरी मिर्च,नमक और प्याज़ से खानी पड़ती, इसलिए मीना कुमारी को तमाम उम्र बासी रोटी अच्छी लगी। घर में प्रेम-ख़िचाव नहीं रहा तो वो फिल्मी क़ैमरे की तरफ़ आकर्षित हो गईं।
मीना कुमारी जवान हो रहीं थीं, लेकिन वो अपने घर के लिए मशीन की तरह दिन-भर काम करती और बदले में उन्हें बासी रोटियां मिला करती और वो हर शाम अशर्फ़ियाँ उगला करती, इस तरह उनका बचपन मर गया। उनकी दो बहने थी ख़ुर्शिद और मधु.. ख़ुर्शिद शादी के बाद पाकिस्तान बस गई और इधर मीना के माँ-पिता में बनी नहीं वो दिन भर काम करके घर लौटती और इधर इनका झगड़ा शुरू हो जाता। मीना का दिल ये सब देखकर पत्थर हो गया। उन्हें तरह-तरह के पत्थरों को सहेजने का शौक हो गया, रात में पत्थरों को अपने साथ सुलाती और उनसे ही बातें करती। जब उन्हें लगा कि ये पत्थर उनके दर्द से नहीं पिघलते तो उन्होंने अपनी ज़ज्बातों को काग़ज पर उकेरना शुरू कर दिया। छोटी-छोटी नज़्में, शायरी और कहानियाँ लिखने लगी, इसी बीच माँ गंभीर रूप से बीमार पडी और इस दुनिया से वो चल बसीं।
फ़िल्म अलाउदीन का चिराग़ करने पर उन्हें दस हज़ार रुपये मिले और उन्होंने उससे अपनी पहली कार खरीदी और उससे पूरे मुंबई का सैर कर डाला।
मीना कुमारी जवान हो चुकी थी और इस उम्र में आकर वो कमाल अमरोही को दिल ही दिल से अपना मान बैठी थी। वो रात-रात भर बैठकर सोचा करती कि काश! कमाल से उनकी कभी मुलाक़ात हो जाएं और एक दिन कमाल ख़ुद उनके दरवाज़े पर पहुँच गए। वो उस वक्त अनारकली बना रहे थे और उन्हें एक अदाकारा की जरूरत थी और वो अदाकारा थी मीना कुमारी। वैसे तो कमाल मीना से उम्र में 15 साल बड़े थे मग़र मीना को इस बात की कोई फ़िक़्र नहीं थी। 14 अगस्त 1953 को उन्होंने अपने पिता के ख़िलाफ जाकर कमाल अमरोही से शादी कर ली और अगले ही दिन अपने पिता को एक ख़त लिखा-
बाबूजी
मैं आपका घर छोड़ आई हूँ। मेरे कपड़े और किताबें वहाँ हैं। जब सहूलियत हो तो भिजवा दे। मैं अपनी कार आपको कल तक भेज दूंगी। आपको आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। आपसे हाथ जोड़कर एक ही विनती है कृपया कमाल को दामाद मान लीजिए और तलाक़ की बात मन से निकाल दीजिए। कमाल आपको सलाम कहते है।
आपकी प्यारी बेटी
शादी के बाद मीना कुमारी की ज़िन्दगी जैसे बदल गई.. दिन में वो और कमाल काम करते, शाम में घर आकर घर साफ़ करते, रम्मी खेलते और रात में मूवी देखने जाते। मीना ने कमाल की पहली पत्नी और बच्चों को भी अपना बना लिया था।
एक बार फिर उनका घर उजड़ गया था। मीना डायरी लिखने लगी थी वो कभी ख़ुदको इसका ज़िम्मेवार ठहराती तो कभी कमाल को, फिर सबसे हारकर रब से इस नियति का शिकायत भी करती। मीना की डायरी से फिर एक मीना निकली जो पहली मीना से बिलकुल अलग थी, वो नाज़ के नाम से लिखा करती थी।
अगस्त 1964 से वो जुहू के एक बंगले में रहने लगी थी जहाँ उनके पास थी तन्हाई, शराब, शायरी और घना अँधेरा। वो उस वक्त अंदर तक टूट चुकी थी.. दिन-भर कमरे में ख़ुदको बंद करके रखती और शराब में डूबी रहती।
मीना कुमारी ने अपनी सारी डायरी गुलज़ार साहब को सौंप दी थी जिसे बहुत मेहनत के बाद गुलज़ार साहब ने उसे एक क़िताब का रूप दिया है - मीना कुमारी की शायरी। इसके लिए आपका बहुत शुक्रिया गुलज़ार साहब।
एक बार मीना कुमारी के ज्यादा शराब पीने से उनके मुँह से ख़ून की उलटियाँ होने लगी और वो बीमार पड़ गई.. डाक्टर ने इलाज किया फिर हिदायत दी- अब जब कभी मरना हो तो शराब पी लेना। मीना ने शराब छोड़ दी और एक नया शौक पान खाने का पकड़ लिया। शराब बंद हो चुकी थी वे दिन भर क़िताबे पढ़ती और डायरी लिखा करती। नया शौक नयी हवा.. वो दिन भर में 40-50 पान खा जाया करती और हर पान के बाद एक ठंडी ग्लास बर्फ से भरी पी जाती
पाक़ीज़ा को बनाने में फिर मीना और कमाल एक हुए। एक बार फिर से मीना की ज़िन्दगी में वही हँसीं.. वही उम्मीद की लहर दौड़ आई थी जिसे मीना अपने से कभी जुदा नहीं होने देना चाहती थी। पाक़ीज़ा के इस डायल्ग़ को क्या कभी भूलाया जा सकता है -
माफ़ कीजिएगा, इत्तेफ़ाकन आपके कमपार्टमेंट में चला आया था.. आपके पांव देखें.. बहुत हसीन है.. इन्हें ज़मीन पर मत उतारियेगा मैले हो जायेंगे।
मीना कुमारी ने अपने एक ख़त में यहाँ तक लिखा था कि मैं उन्हें कभी माफ़ नहीं करूँगी जिन्होंने मेरी और कमाल की शादी तुड़वाई।
25 मार्च 1971 को वो एकबएक बीमार हो गई
लोगों ने डाक्टर के पास जाने को कहा मीना होश में आ चुकी थी उन्होंने मना कर दिया और बोली.. की वो कल जायेंगी डाक्टर के पास। अगली सुबह उन्होंने अपनी बहन ख़ुर्शिद को बुलाया और पूछा कि - हमारे पास कितने रूपये है?
उनकी बहन ने कहा - 100₹
100₹ में क्या ख़ाक इलाज होगा मेरा और यह कहकर वो एकदम चुप हो गई।
और सोचने लगी ये क्या विडंबना है जो कभी लाखों रुपये दान कर देती थी आज उन्हीं के पास अपने इलाज के भी पैसे नहीं है। मीना कुमारी इस अवस्था में आकर यादों में खो चली थी.. एक के बाद एक उन्हें नजाने कितनी कही-अनकही.. गुजरीं-आपबीती याद आने लगी। कुछ क़िस्सों में मीना बताती है -
एक रात फ़िरदौस मेरे दरवाज़े पर आई और बोलने लगी तीन दिनों से कुछ नहीं खाया है कुछ खाने को मिल जाता तो.. मैंने उसे बिठाया खाना खिलाया।
अगले दिन वो ज़िद करने लगी कि मुझे कोई काम पर रख लो। मैं भी हारकर उसे अपने स्टूडियो में नौकरी पर रख लिया और नौकरी भी क्या थी स्टूडियो में वो मेरे पास खड़ी रहती थी। स्टूडियो के लोगों को परेशानी ना हो ये सोचकर मैंने उसे अपने पिता के घर रखवा दिया और देखिये तो दुस्साहस मेरे पिता फ़िरदौस से निक़ाह करने का सोचने लगे थे। मैंने सोचा जाने कौन से नक्षत्र में मैंने उसे अपने साथ रखने का सोचा, ख़ैर फ़िरदौस तो पराई थी।
मेरे अपने पैसों पर 25/30 परिवार पलते। चन्दन आते और ये देखकर कहते- क्या तुमने इतना बड़े कुनबे को पालने का ठेका ले रखा है, और मैं मुस्कुरा कर कहती- बचपन में एक-एक पैसों को तरसी हूँ किसी और का तरसना नहीं देख सकती।
एक भाई था रिश्ते में.. एक दिन आकर ज़िद करने लगा अपने स्टूडियो में कोई काम दिलवा दो। मैंने प्रोड्यूसर से बात की उसने 500₹ पर काम की बात की। मैंने सोचा मीना कुमारी का भाई 500₹ पर काम करेगा। मैंने अपना पर्स निकाला और 1500₹ देकर कहा आप उसे हर महीने 2000₹ दे देना बाक़ी का मैं आपको दे दूंगी, लेकिन उसे पता नहीं चलना चाहिए। लेकिन भाई ने तो इसका शुक्रिया तो दूर बल्कि ताना दिया था - बाईं जी, उस प्रोड्यूसर ने तो आपकी इज्जत भी नहीं रखी.. 2000₹ दिये.. मैंने ले लिए पर अगले बार से नहीं लूंगा कमसेकम दस हज़ार तो दिलवाओ।
एक वाक्या याद आ रहा है जब मीना कुमारी अस्पताल से जा रहीं थीं तो बाहर एक स्वीपर उन्हें देखकर दौड़के उनके पास गई और फिर लिपटकर उनसे फूट-फूट के रोने लगी। मीना कुमारी ने उसके सर पर हाथ रखा और उसे अपना पर्स दे दिया, उस पर्स में उनके जरूरी काग़जात और नक़द पैसे थे नजाने कितने। ऐसा था मीना कुमारी का दिल जो उस हालत में भी किसी को उदास नहीं कर सकती थी।
30 मार्च 1971 को रात-भर इंजेक्शन के कारण मीना कराहती रही.. कभी होश में तो कभी बेहोशी से।
31 मार्च की सुबह बदहवास से हुए कमाल सबसे कहते मेरी चंदा मुझसे दूर जा रही है कोई रोक लो उसे.. कोई रोक लो।
बाहर सेहरा बानो,गुलज़ार,कम्मो जैसे सैकड़ों फिल्मी सितारे मीना के ज़िन्दगी की दुआ कर रहे थे।
3:24 शाम को वो थोड़ी देर को होश में आई और फिर 3:35 में वो हमेशा-हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई। 31 मार्च 1971 को मीना कुमारी हम सब से विदा ले गई।
और उनके विदा लेते ही पाक़ीज़ा ने वो लोकप्रियता हासिल की जो आज भी फिल्म जगत के लिए मील का एक पत्थर है। काश! मीना अपनी आँखों से ये मंज़र देख पातीं। मुंबई के रहमताबाद कब्रिस्तान में मीना और कमाल की कब्रें एक साथ है।
मीना अब हमारे पास नहीं है, लेकिन वो आज भी हमारे दिलों में हैं।

नितेश वर्मा 

तुम्हारे ख़त में

आपने देखा है उसे..?
उसे किसे.. और ये तुम हर वक़्त का मुझसे सवालें ना बुझाया करो, जो भी कहना है साफ़-साफ़ कहो।
अरे अम्मी! मैं और किसकी बात करूँगी और कौन है यहाँ.. ज़ारा को देखा है मैंने, वो नजाने कबसे छत को घूरे जा रही है.. और कुछ हल्के-हल्के गुनगुना भी रही है। मुझे तो कुछ गड़बड़ लगता है, आप चलकर देखिये।
मैं नहीं जा रही, उसके अब्बू आयेंगे तो वो उससे बात करेंगे अब वो मेरे वश से बाहर की बात है।
हें! ये क्या कह रहीं है आप? पता है आपको लड़कियाँ जब इस उम्र में आकर घंटों छत को देखा करें तो उसका मतलब क्या होता है?
क्या, मतलब होता है?
ये की उसके दिमाग में कुछ चल रहा है.. या तो मुहब्बत को लेकर या कोई ज़िन्न उसके शरीर में मौजूद हो गया हो।
लाहौल-बिलाक़ुव्वत ये कैसी बात कर रही हो.. ऐसे भी कोई अपनी बहन के बारे में बोलता है.. चलो दिखाओ मुझे कहाँ है वो..
आइये.. चलिये मेरे साथ जल्दी! उसे वहीं छोड़ दीजिए, अब जान थोड़े ही ना लेंगी जो चाकू लेकर चल रहीं है।
शशशश्शश! धीरे से - वो देखिये छत को देखकर कैसे गुनगुना रही है और अब तो जुल्फों को भी उंगलियों से लपेटे जा रही है, हाय-तौबा! अब आप कुछ जाकर उसे बोलेंगी। आप जाकर उसे देखिये मैं तब-तक मौलवी साहब को बुलाकर लाती हूँ
सुनो
हाँ! अब क्या है?
अपने अब्बू को भी फ़ोन कर देना मुझे तो ख़ुदा कसम बहुत डर लग रहा है। नजाने मेरी बच्ची को क्या हो गया।
ठीक है, पहले मौलवी साहब को बुला लूं।
अम्मी क़मरे में जाती है तो सुनती है ज़ारा कोई ग़ज़ल गुनगुनाएँ जा रही है -

तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था

वो क़त्ल कर के हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था

अम्मी ज़ारा के पास जाकर बोलती है -ज़ारा।
लेकिन ज़ारा ने कोई ज़वाब नहीं दिया और ख़ुद में मशगूल रहते हुए ग़ज़ल का अगला शे'र गुनगुनाने लगी -
वफ़ा करेंगे ,निबाहेंगे, बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
रहा न दिल में वो बेदर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कौन हुआ है मुक़ाम किस का था
ज़ारा को इस हालत में देखकर लगभग अम्मी झल्ला गईं और जोर से चीख़ते हुए कहा -ज़ारा तुम्हें थोड़ा भी होश नहीं ये क्या कर रही हो?
ज़ारा ये सुनकर हड़बड़ा गई और तेज़ी से सोफे से उठकर बैठ गई और बड़ी मासूमियत से पूछा - क्या हुआ अम्मी?
ये सवाल तो मुझे तुमसे पूछना चाहिए था कि ये तुम सुबह से दीवार और छतों को क्यूं घूरे जा रही हो? क्या हो गया है तुम्हें? मुझे लगता है कि तुम्हारे दिमाग में अब तक उसका ख़्याल है या कुछ और?
ये कैसी बात कर रही है आप? मैंने ही उस दो कौड़ी के लड़के को मना किया था अब मैं ही उसे सोचकर मरती फ़िरूँगी.. आपसे ये किसने कह दिया। और तो और आपको कुछ पता भी है- मैंने सुना है कुछ दिनों पहले वो किसी और लड़की पर मुँह मार रहा था वो तो मैंने ठीक ही किया की उससे निक़ाह को मना कर दिया।
शर्म करो ज़ारा ये ख़्वातिनों के मुँह होते है क्या इस तरह हमारे घर की लडकियाँ बात करती है
उसे जो करना हो करें, तुम तो एक समझदार की तरह रहो।
हुम्मम।
अम्मी.. अम्मी.. मौलवी साहब आ गए?
मौलवी साहब? अभी! अभी क्यूं आएँ है? - ज़ारा ने चौंककर पूछा।
वो मैंने ही बुलाया था, मुझे कोई काम था।- अम्मी ने कहा।
पर आप कह रही थी अम्मी.. की.. मगर अम्मी ने सफ़िया को अनसुना कर दिया।
सफ़िया ज़ारा के क़मरे में ही रूक गईं।
अब तुम्हें क्या है ऐसे क्या घूर रही हो? -ज़ारा ने अपने बालों को बनाते हुए कहा।
कुछ नहीं बस यूं ही कहकर वो ज़ारा के पलंग पर लेट गई।
ज़ारा ने फ़िर अपनी छोड़ी हुई ग़ज़ल को वहीं से उठाया और दुबारा गुनगुनाने लगी-

न पूछ-ताछ थी किसी की वहाँ न आवभगत
तुम्हारी बज़्म में कल एहतमाम किस का था

हमारे ख़त के तो पुर्जे किए पढ़ा भी नहीं
सुना जो तुम ने बा-दिल वो पयाम किस का था

इन्हीं सिफ़ात से होता है आदमी मशहूर
जो लुत्फ़ आप ही करते तो नाम किस का था

सफ़िया ने ज़ारा को टोकते हुए कहा - तुम्हें पता है ज़ारा? वो आजकल क्या करने लगा है?
ज़ारा- कौन वो आवारा?
सफ़िया- अब वो ऐसा भी नहीं है। मैंने देखा है उसे हाय कितना प्यारा है।
ज़ारा- हाँ-हाँ, बको! आज क्या देख लिया तुमने उसमें।
सफ़िया- सुना है वो नौकरी करने लगा है और अब उसके घरवालों ने भी उसकी निक़ाह करने को सोचा है।
ज़ारा- तो तुम इतना क्यूं उछल रही हो? बोलो तो अब्बू से कहलवाकर तुम्हारा रिश्ता उसके घर भेज दे?
सफ़िया- हाय! ज़ारा तुम कितनी अच्छी हो। क्या तुम सचमुच में अब्बू से इसके बारे में बात करोगी?
ज़ारा- पछताओगी सफ़िया। तमाम उम्र ख़ुदको कोसती रहोगी.. उस फटीचर के पास कुछ भी नहीं.. और तो और मैंने सुना है कि कुछ दिनों पहले वो किसी और पे मुँह मार रहा था.. दोग़ला कहीं का.. पहले तो मुझसे इतनी मुहब्बत की बात कही.. वायदे किए.. और मैं जरा सा क्या मुकर गईं उसने तो अपना रंग ही बदल लिया।
सफ़िया- मुझे कुछ पता नहीं, तुम ये बताओ तुम अब्बू से मेरे लिये उसके घर रिश्ता भिजवाओगी, ना?
ज़ारा- तुम पाग़ल हो गई हो सफ़िया। क्या तुम उस लड़के से निक़ाह करोगी जिसे मैंने ठुकरा दिया हो और तुम क्या और भी कोई लड़की उससे निक़ाह क्यूं करेगी जिसे मैंने ठुकरा दिया हो। अभी तो निक़ाह कर लेंगी बाद में तमाम ज़िन्दगी रोती फिरेंगी।
सफ़िया- तुम मुझसे जलती हो ज़ारा! अग़र वो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं तो इसका ये मतलब हरगिज़ नहीं की वो किसी के लिए अच्छा नहीं। तुम बात नहीं करोगी तो मत करो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मैं ख़ुद अब्बू से इसके बारे में बात करूँगी।
ज़ारा- हाय अल्लाह! ये मैं क्या सुन रही हूँ। चलो मेरे क़मरे से निकलो तुम अभी।
सफ़िया- क्या हो गया है तुम्हें?
ज़ारा- चलो निकलो.. जल्दी करो और आइंदा कभी मेरे क़मरे की तरफ़ रूख़ मत करना समझी तुम?
सफ़िया- तुम होश में नहीं हो ज़ारा, कुछ सोच-समझकर बोला करो मैं तुम्हारी कोई मुलाज़िम नहीं जो जब चाहा.. जैसे जी आया इस्तेमाल कर लिया। बस बहन हूँ इसलिए चुप रह जाती हूँ, वर्ना ऐसे मुझे भी सुनाने आता है।
ज़ारा- तो जाओ ना उसे सुनाओ, जिसका मुहब्बत ये इतना सर चढ़कर बोल रहा है.. मेरे पास ये ग़म लेकर क्यूं आईं हो? मैं तुम्हारी कोई ग़मख़्वार नहीं जो तुम्हारे बोझ को हल्का कर दूंगी।
सफ़िया- हाँ तो जा रही हूँ उसी को सुनाने। ओह! देखो उसका फ़ोन भी आ गया तुम मेरे लिए बहुत लक्की हो, बाय।
ज़ारा- सफ़िया फ़ोन दो! मुझे उसका फ़ोन करना थोड़ा भी पसंद नहीं। लाओ दे दो.. ख़ामोशी से।
सफ़िया- मैं नहीं दे रही और ये फ़ोन उसने मेरे लिए किया है समझी तुम। कहकर सोफ़िया कमरे से बाहर निकल गई और ज़ारा के अधूरे ग़ज़ल को दुहराने लगी-

तमाम बज़्म जिसे सुन के रह गई मुश्ताक़
कहो, वो तज़्किरा-ए-नातमाम किसका था

गुज़र गया वो ज़माना कहें तो किस से कहें
ख़याल मेरे दिल को सुबह-ओ-शाम किस का था

सफ़िया के इस बर्ताव से ज़ारा झल्ला उठीं और  सामने रखा गुलदान उठाकर सफ़िया के दरवाज़े पर दे मारा पूरे क़मरे में शीशे के टुकड़े बिखर गए। सफ़िया हैरान हो गई और ज़ारा फिर से अपनी ग़ज़ल के शुरुआती शे'र को दुहराते हुए अपने क़मरे में चली गयी -

तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था

वो क़त्ल कर के हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था।

नितेश वर्मा 

क़िस्सा-ए-चैटिंग

हाय!
क्या कर रहे हो?
-हाय, दी!
-कुछ भी नहीं, आप बताइये।
हम्म्म।
और ये दी किसे बोल रहे हो?
-आपको..
क्यूं?
मैं तुम्हारी कोई दी-वी नही हूँ।
है नहीं तो क्या, हुम्ममह।
-लेकिन आप मेरी बहन की क्लासमेट है ना? तो उस नाते हिसाब से दी बोल दिया।
ग़लत बोल दिया, मैं तुम्हारी दी नहीं हूँ।
फेसबुक पर भी दी ही बनाने के लिए फ्रेंड़ बनाया है क्या बुद्दू?
-रिक्वेस्ट आपने किया था।
अरे चलो! फिर ऐड क्यूं कर लिया। मुझे दी मत कहा करो। फेसबुक पर फ्रेंड्स होते है या समथींग लाइक..
-समझ गया।
क्या?
-माँ बुला रही है, मैं उन्हें सुनके फिर दूबारा आता हूँ, बाय।
ओके! और अबसे दी मुझे मत कहना।
जल्द आना, मैं इंतज़ार कर रही हूँ।
अगले दिन सुबह तक- नो रिप्लाइ
हाय!
दोपहर में तक भी- नो रिप्लाइ
अग़ेन हाय!
शाम में- नो रिप्लाइ
हाय!
दो-तीन दिन तक कोई ज़वाब नहीं, कोई चैटिंग नहीं।
चौथे दिन लड़के के घर पर-
ओह! आज कैसे आ गई?
बस यूंही।
और सब बताओ, कैसा है?
सब बढ़िया। तुम्हारा भाई नहीं दिख रहा कहीं, उम्म्म?
अरे! वो तुम्हारा भी भाई है जो बात करना चाहो जाकर कर लो, अपने रूम में ही होगा।
वो मेरा भाई नहीं है, समझी तुम?
अरे! क्या हो गया है तुम्हें? उसने कुछ किया है क्या?
नहीं वो ऐसे ही, चलो मैं उससे मिलकर आती हूँ।
चल ठीक है, मिल आ।
अच्छा बच्चू। यहाँ चैटिंग चल रही है, ज़रा देखूँ तो कौन है महारानी?
-कोई नहीं है, बस ऐसे ही कॅालेज़-फ्रेंड है।
कॅालेज़-फ्रेंड है? बच्चू मैंने भी कॅालेज़ किया है, मुझे सब पता है..
और यहाँ मुझे चैट आफ करके कहीं और गुलाब बरसाया जा रहा हैं, उम्म्म?
-सॅारी दी।
हुम्मम।
माफ़ कर दूँ? वो भला क्यूं? फिर से तुम चैट आफ कर दोगे, और फिर से मुझे बारिश में भींगते हुए यहाँ आना पड़ेगा।
-सॅारी दी। अबसे कभी नहीं होगा। देखिये, मैंने चैट अब आन भी कर दिया है।
हुम्मम, चलो इस बार माफ़ किया।
और ये दी-दी क्या लगा रक्खा है? कितनी बार मना किया है मैंने? मुझे दी कहकर मत बुलाया करो, समझे?
-फिर क्या कहकर बुलाऊँ?
मेरा नाम लेकर पुकारो।
-अच्छा नहीं लगता।
लगेगा.. पहले तुम पुकार कर तो देखो।
-ठीक है।
पुकारो फिर..
-शर्म आ रही है। आपके सामने कैसे..
भाग! बेवकूफ़। लेकिन याद रखो अबसे मैं तुम्हारी कोई दी-वी नहीं हूँ और ना ही तुम कभी मुझे इस तोते मैना वाले सीन में आकर इग्नोर करोगे।
ओके?
-ओके डन।
चलो मैं तुम्हें एक क़िस्सा सुनाती हूँ -
-अभी?
अभी नहीं तो कब?
सुनो चुपचाप।
-हुम्मम।
एक बार एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बोलती है- मुझे वो तीन जादुई शब्द तुमसे सुनने है क्या तुम वो मेरे लिए बोलेगे?
प्रेमी बोलता है- हाँ, बिलकुल क्यूं नहीं?
प्रेमिका- तो फिर बोलो, मैं सुन रही हूँ।
प्रेमी- ॐ भट् स्वाहा।
प्रेमिका- धत तेरे की।
-हाहा..हाहा!
अच्छा था ना?
-क़िस्सा बोल के ज़ोक सुना दिया।
तुम्हें यहाँ नहीं समझाया जा सकता, मैं जब मैसेज करूँ तो रिप्लाइ फ़टाक से करना, देर नहीं होनी चाहिए थोड़ी भी।
चलो घर पहुँच कर मैसेज करती हूँ, रिप्लाइ तुरंत आ जाना चाहिए, ओके?
-ओके, दी।
हुम्मम, फिर से।
-सॅारी

नितेश वर्मा 

बस के पिछले विंडो सीट वाली लड़की

उसको देखकर हमेशा ये लगता रहा था कि - काश! कभी वो उन बस की खिड़कियों से एक बार मेरा नाम पुकार दे, कभी उस शर्मिंदगी से परे होकर कोई चुम्बन मेरी तरफ़ उछाल दे या कभी अपनी नज़रें झुका के कोई ख़त मेरी तरफ़ गिरा दे। मैं अक्सर बेसबब उसके इंतज़ार में रहता था, उस बस के इंतज़ार में, उस खिड़की को मैं बार-बार देखना चाहता था.. जितनी बार भी वो वहाँ नज़र आएँ मैं भी वहाँ मौजूद होना चाहता था।
मुहब्बत इतनी आसान नहीं थी फ़िर भी उसका हो जाना भर सबकुछ आसान कर देता है। मेरी मुहब्बत भी कुछ ऐसी ही ढीठ तरीके की तरह थी। मैं बार-बार उसे देखता था और वो हर बार अपनी जुल्फ़ों को सुलझाती रहती थी, कभी-कभार उन जुल्फों से थक-हारकर वो उन्हें अपने कानों के पीछे ले जाकर छोड़ आती, जैसे किसी बेफ़िक्री से उसे राहत मिल गई हो। मैं शर्मीला नहीं था लेकिन डरपोक ज़रुर था, मैं उससे कई दफ़ा इश्क़-ए-इज़हार करना चाहता था मग़र उसको खो देने के डर से मैं कुछ कह नहीं पाया। ना तो तब ही हिम्मत थी और ना ही अब हुई है, हर दफ़ा ऐसे हज़ारों ख़त उसके नाम पर लिखता हूँ, लेकिन आज तक कभी भेज नहीं पाया हूँ। उससे मुहब्बत है ये बता नहीं पाया हूँ। वो फ़िर भी चली गई, मेरे इतने सजग होने के बावजूद भी, मेरे डर का उसपर कोई असर नहीं हुआ या शायद उसे जाना ही था, मैं मुहब्बत का इज़हार करता तो भी और नहीं किया तो भी। वो एक हसीन ख़्वाब है जो चले जाने के बाद भी हर रोज़ याद आ जाती है, वो बस वाली लड़की अग़र अब कहीं मिली तो साफ़-साफ़ कह दूँगा - मैं तुम्हें ताउम्र सड़क के किनारे से देख सकता हूँ, बस अब कभी मुझे ऐसे अकेला छोड़कर मत जाना।

नितेश वर्मा 

पगलिया

उसे नहीं पता था इस तरह चलकर वो आख़िर कहाँ तक पहुंचेगी.. और कहीं पहुंचेगी भी या नहीं, उसे कुछ पता नहीं था मग़र अब वो रुकना नहीं चाहती थी। वो नहीं चाहती थी कि उसे फ़िर कोई उसी दलदल में घसीट कर ले जाएं जिससे अभी-अभी किसी तरह से वो जान बचाकर भाग आयी है। वो अब नहीं चाहती थी कि वो कभी पीछे मुड़कर देखें और वैसे भी पीछे मुड़कर देखने पर अक़सर रुसवाईयाँ ही हाथ आती है, और कुछ नहीं।
रात हो चुकी थी और रात में ऐसे लड़की का सड़क पर अकेले होना मुनासिब नहीं, चाहें वो किसी भी परिस्थिति में हो उससे भी ज्यादा हालात से मारे कुछ लोग अपनी तलब और इच्छा को लेकर उससे अपना काम निकलवाना जानते हैं। वो भले से उम्र में अभी सोलवहाँ सावन नहीं देख पायी थी, मग़र उसे इन सभी चीज़ों का इल्म अब तक हो चुका था। वो अब ज्यादा भाग नहीं सकती थी, पेट के आग ने उसे वही सड़क किनारे एक कोने पर बिठा दिया। पहले तो रुककर बहुत हाँफ़ना चाहती थी, फ़िर रोना चाहती थी, फ़िर उस दरवाज़े पर बाहर से ताला लगवाना चाहती थी जो उसने अक़सर सुबह में अंदर से लगते हुए देखा था। मग़र अभी कुछ भी उसके मुताबिक़ नहीं था, इसलिए वो फिर उठकर चलने लगी। थोड़ी दूर चलने पर पता चला ये दिल्ली शहर है और दिल्ली में आजकल लोग काफ़ी संवेदनशील होने लगे हैं। मदद की गुंजाइश थी और उसने गुहार भी लगा दी - कोई मेरी मदद करो।
मदद तो नहीं अलबत्ता एक राहगीर उसकी तरफ़ चला आया।
क्या मदद चाहिए आपको?
मुझे बहुत भूख लगी है, कुछ खाने को मिल जाएं तो आपकी बहुत कृपा होगी।
ये दिल्ली है, यहाँ मुफ़्त में कुछ नहीं मिलता। अग़र मैं तुम्हें खाना दूं तो तुम मुझे क्या दोगी?
उसने कुछ नहीं कहा, बस ख़ामोश रही। अक़सर ख़ामोशी ही कई बार कई सवालों का हल होता है, ख़ामोशी से ही कोई राह निकल आती है। मग़र उसकी ख़ामोशी ने कुछ असर नहीं किया।
फ़िर से वही सवाल - उम्म्म! तुम बदले में क्या दोगी मुझे।
उसने कुछ नहीं कहा और फ़िर ख़ुदको सँभालकर भागने लगी, कुछ दूर तक उस राहगीर ने उसका पीछा किया फ़िर जब देखा कि वो किसी चुनावी पार्टी के कस्बे में पहुँच गई है तो वो लौट गया।
वो रुककर हाँफ़ने लगी, कुछ देर बाद नज़र उठाकर देखा तो एक नौजवान लड़का उसके सामने खड़ा था। उसने उसे देखा और उसके हाथ से बोतल छीनकर पीने लगी, जब प्यास बुझ गईं तो फ़िर बोतल उस लड़के के मुँह पर मारा और भागने लगी, लड़के ने उसका पीछा नहीं किया बोतल उठाई और फ़िर वो अपनी पार्टी की तरफ़ लौट गया।
कुछ देर और भागते-भागते वो एक कार से जाकर टकरा गईं और बेहोश हो गई। होश जब आयी तो उसने ख़ुद को एक खंडहर में पाया, कपड़े सही-सलामत थे। पहले पूरा बदन साफ़ किया फ़िर कपड़े उठाकर पहने और ख़ुद को सँभालती पुलिस चौकी पहुंच गई। थानेदार साहब नहीं थे, इंतज़ार करना पड़ा। ख़ैर और कोई काम भी नहीं था तो उसने इंतज़ार किया। सुबह से शाम हो गई थानेदार साहब नहीं आएँ। रात के क़रीबन 10 बजे मुलाक़ात हुई। थानेदार ने बात सुनी और दो-चार गाली देकर उसे थाने से बाहर करवा दिया। वो रोती हुई फ़िर बाहर आ गई।
सुबह से रात तक पूरा दिन बिताने के बाद जब वो बाहर आयी तो लगभग चौंक सी गई। समाचार में ख़बर आ रही थी कि एक सामाजिक संस्था ने कुछ लड़कियों को उस दलदल से बचा निकाला है, जहाँ ज़बरन उन्हें देह व्यापार करना पड़ता था, उन्हें यातनाएं दी जाती थी। इन संस्थाओं का उद्देश्य ही स्त्री-रक्षा है, स्त्रियों के सम्मान में ही देश का सम्मान है।
यह सब सुनकर वो अपना होश खो बैठीं और सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर टीवी पर मारने लगी। लोगों ने भी भरपूर ज़वाब दिया और उसे अधमरा कर दिया, बाद में किसी बुजुर्ग ने सुझाया बेचारी पाग़ल है, छोड़ दो उसे। उसे अच्छे-बुरे का फ़र्क़ नहीं है इसलिए ऐसा कर रही है। लोगों ने भी यह कहानी सुनकर कुछ रहम दिखाई और तरस खाकर उसे छोड़ दिया।
वो उठकर अब बैठ चुकी थी, उसे अब समझ आ चुका था वो पहले कमरे में कैद थी जहाँ हर रोज़ ज़िस्म बेचने पर पेट पल जाया करती थी और अब इस पुरुष-प्रधान समाज में कैद है जहाँ हर रोज़ ख़ुदको बेचकर भी वो एक न्याय नहीं ले सकती। वो हताश हो चली थी, सामने से बच्चे उसे पगली-पगली बुला रहे थे, कुछ इज्जतदार लड़कियां उसके मुँह पर ईटें फ़ेंककर उसका बहिष्कार कर रही थी, तो कुछ बड़े-बुजुर्ग उसपर थूकते और आगे बढ़ जाते।
अब वो लौट जाना चाहती थी जहाँ से वो ख़ुद को बचाकर यहाँ ग़लती से ले आईं थी, एक उम्मीद से कि कमसेकम कुछ लोग यहाँ होंगे जो उसके दर्द को अपना समझकर उसके लिए कुछ करेंगे, मगर वो ग़लत थी। और गलतियों का समाधान अकसर लौट जाना ही होता है, ये उसे पता था। अब वो उठकर फ़िर से उसी जहन्नुम में जाने को तैयार हो गई थी। इस कोलाहल को देखकर थानेदार की गाड़ी वहाँ नज़र भर को रुकी। मामलात जानने के बाद पूछा -कौन है वो?
ज़वाब आया- पगलिया है साहब!
उसने मुड़कर पीछे भी नहीं देखा और ख़ुद को किसी तरह घसीटते सड़क पर भागी जा रही थी किसी और जहन्नुम में जाने को मग़र इस जहन्नुम से दूर.. बहुत दूर।
बच्चे अभी भी पगलिया-पगलिया चिल्ला रहे थे, थानेदार साहब की गाड़ी ने सायरन दिया और फिर तेज़ी से निकल गई। सुबह के थके कुछ लोग उस पगलिया के पीछे हो लिए।

नितेश वर्मा

लाइसेंस

उस दिन शाम कुछ ज्यादा ही लम्बी हो गई थी। रोजे का वो आखरी दिन था, हमज़ा आज कैसे भी करके जल्दी घर पहुंचना चाहता था, मग़र उसके मालिक ने उसे सख़्त हिदायत दी थी कि वो चाहे कुछ भी करे आज शाम तक उसे ये काम ख़त्म करना ही होगा। काम कुछ उतना बड़ा भी नहीं था, ये काम तो हमज़ा 17 सालों से कर रहा था, जब वह 7 साल का था तो अपने अब्बू के साथ यहाँ पत्ते बनाने आया था। इस काम में हमज़ा माहिर था, मग़र अक़सर इंसान सबकुछ समझते-जानते हुए भी मूक बन जाता है, ठीक वही हाल आज हमज़ा का था। रोजे में आये दिन गर्मी बढ़ने लगती है, इफ़्तार का बंदोबस्त भी करना कोई आसान काम नहीं होता। हमज़ा के अब्बू पत्ते बनाते-बनाते कब तम्बाकू के आदी हो गए ये उन्हें भी नहीं पता था। हमज़ा इस रोजे के दिन में भी भर दिन मज़ूरी करता और शाम को जो पैसा मिलता उसे हर सप्ताह घर को भिजवा देता। उसके अब्बू की हालत दिन-ब-दिन गिरती चली जा रही थी और इधर इस काम को दिन-रात एक करके भी करने पर उतनी भी तनख़्वाह नहीं मिलती जिससे उसके घर का भी ख़र्च चले। हमज़ा इस रोज़ कुछ ज्यादा ही परेशान चल रहा था.. कारण उसकी मुहब्बत इल्मा थी, जो हमज़ा से बेइंतहा मुहब्बत करती थी। कुछ दिनों पहले इल्मा का एक ख़त आया था उसमें उसने लिखा था - हमज़ा अब गाँव में कुछ रहा नहीं, ना ही तुम यहाँ हो और ना ही मुझे कोई समझने वाला। घरवालों ने दूर के एक रिश्तेदार के बेटे से मेरी मंगनी तय कर दी है और साथ-साथ ये हिदायत भी दी है कि मैं तुम्हें भूल जाऊँ। क्या मैं तुम्हें भूल जाऊँ? क्या किसी को प्यार करना और फिर उसे भूलाना इतना आसान होता है। मेरे पास और कोई दूसरा चारा नहीं है, इसलिए मैंने सोचा है कि मैं ठीक मंगनी के दिन ख़ुदकुशी कर लू्ंगी। अग़र मैं तुमसे नहीं मिल पाई तो क्या मौत से जरूर मिल जाऊँगी। तुम्हारे इंतजार में मैं तब तक ख़ुद को ज़िंदा रखूँगी हो सके तो मुझे बचा लेना - तुम्हारी इल्मा।
हमज़ा पत्ते बनाता और सोचता रहता वो क्या करे। अपने अब्बू का इलाज कराएँ या यहाँ शह्र में एक झोपडी बनाकर अपने घरवाले को यहाँ ले आए या फ़िर उस ख़ानदानी महल से जाकर इल्मा को बचा लाए। इल्मा से उसका प्यार बस प्यार नहीं एक इबादत था, वो ख़ुदसे भी ज्यादा किसी को चाहता था तो वो इल्मा थी।
आज हमज़ा गाँव जाने वाला था, उसने इल्मा को अपने साथ शह्र लाने का सोच लिया था, मग़र कैसे? वो शह्र लाकर इल्मा को रखेगा कहाँ? अपने दो बहनों, अब्बू-अम्मी के ख़र्च के साथ क्या वो इल्मा का ख़र्च भी उठा पायेगा। हमज़ा मग़र इन सभी बातों को सोचना भी नहीं चाहता था, आगे जो होगा देख लेंगे के पुल को बांधकर वो गाँव पहुँचा और देर रात अपने परिवार के साथ इल्मा को लेकर शह्र आ गया।
कारखाने के एक साथी ने कुछ मदद की और उसे एक शह्र से दूर एक बस्ती में एक कमरा दिला दिया। कुछ दिनों बाद इल्मा के घरवाले उसे तलाशते उस बस्ती तक जा पहुंचे, मग़र इल्मा ने उनके साथ जाने को मना कर दिया। बस्तीवालों के सामने उनकी एक ना चली और फिर वो मन मसोसकर गाँव को चले गए।
धीरे-धीरे दिन बीतने लगे, कुछ दिनों बाद हमज़ा ने अपना एक छोटा सा कारखाना खोल लिया। मग़र अब्बू की हालत बदतर से बदतर होती जा रही थी, सुबह हमज़ा उनका इलाज़ करवाता और शाम को तम्बाकू खरीद के ले जाता। उनकी तड़प और ललक देखकर वो अंदर तक जा बैठता। लत ऐसी चीज़ है, अग़र वो किसी को पकड़ ले तो उसे उसके मरने पे ही छोड़ती है। समय बीता, अब्बू इंतकाल फ़रमा गए। हमज़ा ने हौसले से काम लिया, घर-कारखाने को संभाला और धीरे-धीरे फिर दिन बीतने लगे, अब कारखाना एक स्थायी रूप ले चुका था, दूर-दूर से लोग हमज़ा से व्यापार साझा करने लगे। परंतु, ख़ुदा के मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती, एक दिन हमज़ा व्यापार के मामले में शह्र से बाहर जा रहा था तो कुछ लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और उससे उसकी सारी चीजों को छीन कर उसे मार दिया। इल्मा को इस वाकये को लेकर काफ़ी गहरा सदमा लगा और वो लगभग टूट सी गई। मग़र हमज़ा के गुजर जाने के बाद उसके परिवार का पूरा भार इल्मा के कंधों पर आ गया था और वो इससे मुकरना नहीं चाहती थी और इसमें कोई शर्मिंदगी की बात भी नहीं थी, वो हमज़ा के कारखाने को संभालने लगी और फ़िर धीरे-धीरे दिन सुधरने लगी। इल्मा ने हमज़ा के दोनों बहनों की रूख़सती भी कर दी, कारखाना फ़िर पुराने दिनों की तरह चलने लगा।
एक दिन शह्र के कमेटी वालों ने इल्मा को सभा में बुलाया और उसके इस व्यवसाय पर रोक लगाने को कहा। उनके माशरे में ऐसे औरतों का काम करना और हर रोज़ आगे बढ़ना नाज़ायज है, इसमें व्यवसाय के अंदर और भी कामों का मिलावट साफ़ लगता है।
इल्मा ने कमेटी वाले को कहा - लेकिन इसमें ग़लत क्या है? मैं अपने पति के व्यवसाय को संभाल रही हूँ उससे अपनी रोज़मर्रा को चला रही हूँ। क्या औरतों का बाज़ार में खड़ा होना ग़लत है क्या?
हाँ, बिलकुल ग़लत है, कल से हम आपका लाइसेंस कैंसल कर रहे आप जा सकती है। मग़र मैं इसके बाद क्या करूँगी? आप ऐसा नहीं कर सकते है।
आप बाज़ार से कमाइये, बैठ जाइये बाज़ार में जाकर, वहाँ कमाई भी ज्यादा होती है।
इल्मा ने कुछ नहीं कहा और चली गई।
अगले दिन दो ख़त आएँ, एक में कारखाने के लाइसेंस कैंसल की बात थी और दूसरे में देह व्यापार करने का लाइसेंस।

नितेश वर्मा

श्रीकृष्ण का ज्ञान

महाभारत के युद्ध का वक़्त था। भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन के दलीलों से हारकर अपना विराट रूप दिखा चुके थे, अब मायूसी से पूरी दिन ना गुजरने के ख़ौफ़ से बचने के लिए भगवान ने बगल के ठेकेवाले से एक चाय उधार कर ली, और वही रथ एक तरफ़ लगाकर चाय पीने लगे। चिलचिलाती दोपहरिया और भगवान श्रीकृष्ण हताश होकर चाय पीये जा रहे थे। अर्जुन का मन यह देखकर द्रवित हो उठा, तभी एक तीर आकर अर्जुन के धनुष को उनसे अलग कर देता है। हताश व्यक्ति पहले ही एक ग़म से जूझ रहा होता है और ऊपर से ये सामाजिक प्रातनाएँ उसके स्वभाव को और भी आक्रामक बनाती रहती है। अर्जुन एक प्रार्थी के भाँति भगवान श्रीकृष्ण के सामने अपने घुटने को ज़मीन से टिकाकर दोनों हाथों को जोड़कर ज्ञान के मार्ग का माँग करने लगे। तब भगवान श्रीकृष्ण ने चाय को एक तरफ़ किया, थोड़ी देर के राहत के लिए सूर्यदेव ने भी अपना तपिश कम किया। फ़िर भगवान श्रीकृष्ण रथ पर खड़े होकर अर्जुन को समझाने लगे- हे पार्थ! आज ये जो महाभारत हो रहा है उसके पीछे एक प्रयोजन है। पाप और पुण्य के बीच का ये संघर्ष है, नीति-अनीति के विरुद्ध ये युद्ध है, ये युद्ध स्त्रीयों के आत्म-सम्मान के लिए है, अपने हक़ के लिए है। इस युद्ध का हो जाना ही सही है, अग़र यह युद्ध यहाँ रूक गया तो सब अपने -अपने हक़ से वंचित रह जायेंगे।
हे पार्थ! एक दिन ऐसा भी आयेगा जब लोग निजी स्वार्थ के लिए ऐसे युद्ध करवाऐंगे। लाखों लाशें बिछाऐंगे और उनके चेहरे पर तनिक भी शर्मिंदगी नहीं रहेगी। ये कलयुग में सरकारी नेता या सरकारी समूह के नाम से जाने जाऐंगे। तो, हे पार्थ! मैं तुम्हें आज्ञा देता हूँ - तुम अपने कर्तव्य का पालन करो और इन सबको इस दुष्कर्म से मुक्त करो।
भगवान श्रीकृष्ण के इस ज्ञान को पाकर अर्जुन ने बगल के ठेकेवाले से दो चाय उधार लेकर पी और फ़िर अपने धनुष को लेकर युद्ध में अपनी युद्ध-कौशल दिखाने लगे। शाम तक भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के मुख पर एक अज़ीब शांति आकर बैठ गई थी। बस ज्ञान मात्र से कुरीतियों का नाश करके आज अर्जुन बहुत खुश थे और उनके बग़ल में खड़े भगवान श्रीकृष्ण मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। अब आकर चायवाले को भी यक़ीन हो गया था कि अर्जुन यह युद्ध जरूर जीत जायेंगे और जीतने के बाद सारी उधारी वापस हो जायेगी साथ में यह ज़मीन भी उसे मिल जायेगी। युद्ध का पहला दिन बीत गया और सब अपने-अपने शिवीर कक्ष में आराम करने को चले गए थे। बस, बारबरीक आज की जनता की तरह पूरी रात उस पहाड़ पर बीताता है, बस कल के शेष युद्ध को देखने के लिए।

जय श्रीकृष्ण।

नितेश वर्मा

पापा! इस बार 100 ₹ एक्सट्रा चाहिए

बात अकसर किसी बात पर ही उठ जाती है, कोई मौसम आ गया तो कोई बात छिड़ गईं, कोई समां बंधा तो कोई बात-बहस हो गई, और कुछ ना हुआ तो सोशल-मीडिया के चक्कर में थोड़ी देर बैठ गए फ़िर बात ही बात..बहस ही बहस। ठीक उसी तरह किसी ने आज ये याद दिलाया तो पितृत्व-भक्ति भी जग गईं। हालांकि मेरा, मेरे पापा से लगाव बिलकुल ना के बराबर है, आज भी महीनों हो जाते हैं मैं उनको फोन कर ही नहीं पाता। ख़तों का अब कोई सिलसिला हैं नहीं। पहले ये अकसर हुआ करता था, उस ज़माने में जब मैं अपने शह्र से दूर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तब। आदतन या मजबूरन मैं हर दफ़ा अपने दोस्तों से कुछ उधार कर लेता और ठीक उसी समय पापा के नाम एक ख़त लिखता- पापा! इस बार 100 ₹ एक्सट्रा चाहिए। और अपने शह्र को भेज देता था और पापा हर बार की तरह बिना कुछ बोले या पूछे वो 100 ₹ मेरे महीने के ख़र्च के साथ में भेज दिया करते। मुझे कभी -कभी इस बात की बहुत कसक हुआ करती मग़र फ़िर सोचता ये तो हर पिता का कर्तव्य होता है कि वे अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करे। उस वक़्त ना तो उतना दिमाग ही हुआ करता था और ना ही ये सब सोचने का समय। आज जब भी कभी उन अतीत के पन्नों में खोने को चला जाता हूँ, ख़ुद को एक कर्ज़ में पाता हूँ। मैं हर दफ़ा ये कोशिश करता हूँ कि किसी भी तरह उन कर्ज़ों को कम करू, इसलिए कभी-कभार कोई कहानी लिखकर पेश कर देता हूँ, कोई ग़ज़ल बुन लेता हूँ। मग़र उन्हें ये सब कभी दिखाने का मौका नहीं मिला। अब इतनी हिम्मत भी नहीं रही की जाकर इन सभी को पापा को सुनाऊँ। हालात आज काफ़ी मुख़्तलिफ है, कभी फ़ुरसत नहीं मिलती तो कभी हिम्मत हार जाती है। मग़र आज भी ये दिल कोशिश करता है, कभी एक ज़िद को लेकर बैठ जाता है कि फ़िर कोई एक ख़त लिखूँ पापा के नाम और अपने शह्र को भेज दूं कि - पापा! इस बार 100 ₹ एक्सट्रा चाहिए।

#HappyFathersDay
नितेश वर्मा

जाने वो कौन थी

शाम हो चुकी थीं.. रात ने भी अब दस्तक दे दी थी। शहर की सारी बेताबियां को जैसे समुंदर ने खुद में समेट लिया हो। हवाएं हल्की शोरों के साथ बेबाकी से बहती चली जा रही थी। दिन भर की प्यास को मिटाने के लिये समुंदर के करीब पहुँचा तो देखा खुद समुंदर अपने सारे पानी को नाजाने किस नाराजगी से ख़ारा करके बैठा है। उससे असीम दरियाओं की प्यास बुझायी जा सकती है, मगर ऐसा लगता है किसी ने यहां आकर अपने सारे के सारे आँसू छिपा दिये हो और वो मूक उसे खुद में समेटकर पल-पल तिलमिला रहा हो।
अकसर जब कुछ नहीं होता है तो भी कुछ ना कुछ होता है, नज़र जब कुछ देखना ना चाहें फिर भी कुछ ना कुछ देख ही लेती है और जब आपकी जिन्दगी में मुहब्बत ना हो तो वो मुहब्बत भी ढूंढ ही लेती है ठीक वैसे ही किसी खामोश सी जगह कोई सिंसकी भी चली ही आती है। अभी समुंदर की लहरों को देखकर कुछ समझने की कोशिश मैं कर ही रहा था कि एक लड़की की रोने की आवाज़ आयी। वो खूबसूरत थी, जुल्फे घनी और बड़ी बड़ी आँखें जैसे एक बार में ही एक दरिया भर के आँसू को आँखों से बहा देती हो। जाने क्या मुझे उसके करीब खींच के ले गया शायद वो रो रही थी तो मेरा हमदर्द दिल उसे सँभालने चला गया हो या उसकी रोने की आवाज़ से उकता कर उसे दिलासा देने। बात जो भी हो मैं उसकी ओर खींचा चला जा रहा था। थोड़ी देर बाद मैं उसके करीब था, मैंने उससे पूछा - आप कौन है? और इस वक्त यहाँ बैठकर रो क्यूं रही है।
उसने मेरी बातों का कोई जवाब नहीं दिया बस उन बड़ी बड़ी आँखों को उठाकर मुझे बस देख भर लिया था, उन आँखों में आंसू कुछ ऐसे भरे थे कि अगर उन्हें वो गिरा दे तो पूरी की पूरी शहर उसकी बारिश में भींग जाती कमसेकम मुझे तो बिलकुल ऐसा ही लगता है। उसने अपने आँसूओं को पोंछते हुए कहा - रोने का भी कोई वक़्त होता है?
मैंने खुद को सँभालते हुए कहा - हाँ, बिलकुल होता है, आपको लगता है इसके बारे में किसी ने कभी बताया नहीं।
नहीं, सचमुच नहीं बताया किसी ने -उसने कहा।
क्यूं क्यूं नहीं बताया किसी ने, आप करती क्या हो? - मैंने पूछा
मेरा अपना कोई है ही नहीं, मैं तो अकेली हूँ इस दुनिया में। मुझे ये सब कौन बतायेगा? - उसने कहा।
इस दुनिया में कोई अकेला नहीं होता, ऊपरवाला किसी को भी अकेला नहीं रखता। बस कुछ लोग खुद ब खुद सबकुछ अपने आप से अलग कर देते है। - मैंने एक संजीदगी भरा जवाब दिया।
वो मुझे हैंरत भर के देख रही थी। फिर उसने कहा - वो मुझसे प्यार नहीं करता?
कौन कौन नहीं करता, आप तो माशाअल्लाह इतनी खूबसूरत है, मैं नहीं मानता.. शायद आप किसी गलतफ़हमी में है.. आपसे तो कोई भी प्यार कर सकता है आप तो इतनी खूबसूरत है। - मैंने एक साँस में ही भाव विभोर होकर सारी बातें कर दी।
फिर वो क्यूं नहीं समझता ये, हर रोज़ मैं उससे मिलना चाहती हूँ.. कुछ पूछना चाहती हूँ.. कुछ सुनाना चाहती हूँ.. मगर वो तो कभी आते ही नहीं। - उसने कहा।
हुम्मम! ऐसा क्या हुआ था.. आप दोनों के बीच? - मैंने गंभीर होकर पूछा।
पता नहीं, कुछ पता नहीं चलता। - उसने बड़ी बदतमीज होकर कहा।
कुछ देर मैं खामोश रहा और जब मुझे ये बात समझ में आ गयी की इंसान अकसर परेशानी में बदतमीज होकर कुछ कर गुजरता है तो फिर उससे दूबारा बात शुरू की।
तो आप मुझे बताइये आप परेशान क्यूं है। शायद मैं आपकी कुछ मदद कर सकूँ। - मैंने कहा।
नहीं, अब रहने दीजिए। अब कोई बात नहीं अब तो मैं संभलने भी लगीं हूँ। यहाँ रोज़ आना अच्छा लगने लगा है.. बस सुकून से दो पल रो लेती हूँ तो लगता है जैसे सदियों सदियों का बोझ सीने से उतर गया है। - उसने कहा।
इतनी छोटी उम्र और इतने बड़े बड़े एहसासात। किसी और ज़माने की लगती है आप। - मैंने थोड़ा मज़ाकिया होते हुए कहा।
उम्र का अनुभव से क्या मामला, अनुभव तो वक़्त कराता है। - उसने फिर एक बार खुद को संजीदा बतलाते हुए बताया।
चलिए! फिर कुछ ना सही, दोस्त ही बन जाते है। - मैंने बेशर्म होकर कहा।
मैं आपको जानती भी नहीं और ना ही आप मुझे, फिर ये पहचान क्यूं? - उसने पूछा।
पहचान नहीं है, इसलिये ही तो दोस्त बनाने को कहा। अंजानों से अकसर दोस्ती हो ही जाती है। - मैंने कहा।
नहीं! क्या पता कल से मैं यहाँ आ भी पाऊँ या नहीं.. कल से फिर कभी हम मिल पाएँ भी नहीं
.. क्या पता कल क्या लेकर आए? - उसने मेरी आँखों में देखकर कहा।
ऐसा कुछ नहीं होगा। - मैंने दिलासा दिलाया।
क्यूं फिर आप अपने घर नहीं जाऐंगे, जहाँ की दुनिया आपकी इंतजार कर रही है। आपके अपने तो हर रोज़ आपको बुलाऐंगे। - उसने तो जैसे कोई दबी बात कह दी हो और मैं बस हैरान होकर उसे देखता चला जा रहा था।
आप अपने अपनों का ख्याल कीजिए, सबको ये खुशी नहीं मिलती। कुछ लोग बहोत से खुशियों से ताउम्र महरूम ही रहते है। - उसने कहा।
मेरा इस दुनिया में कोई नहीं, इसलिये मैं अकसर किसी खुशी के माहौल में दुखी हो जाती हूं। - उसने कहा।
मैंने उसकी हाथों को अपने हाथों में थाम लिया ये कहते हुए - मैं हूँ ना।
वो कुछ देर खामोश रही फिर मेरी हाथों से अपनी हाथों को छुड़ाकर कहा, पर मैं किसी और की हूँ.. और वो एक बहती हवा के साथ गायब हो गयी।
मैं उसे देखता रहा.. और वो चली गयी, जाने वो कौन थी।

नितेश वर्मा 

हैप्पी होली

अभी पिछले बरस की गुलाल उतरीं ही नहीं थी.. रंग जो चढा था वो अभी भी ठीक से निकल नहीं पाया था- कि फिर ये होली आ गई। फिर से किसी की जिद थी चूनरी भिंगोने की, इन गालों को छू लेने की, बंधी इन जुल्फों को खोल देने की, इन नर्म उंगलियों को थाम लेने की, मेरे बचती-बचाती नज़रों में खुद को कहीं देख लेने की।
मगर अब मैं नहीं चाहती भींगना और ना ही किसी के रंग में रंगना चाहती हूँ। मैं अब उगता गईं हूँ हर बार की इस हैप्पी होली से। किसी की जाम में नहीं उतरना चाहती, पर्दे के पीछे से कुछ नहीं छांकना चाहती। अब मैं नहीं चाहती कोई भी हैप्पी होली, जो मुझमें मनाई जाएं.. मेरी नामंजूरी के बावजूद भी। ख़ैर आपको हैप्पी होली हर दफा की तरह इस बार भी बिना किसी गुलाल के.. बस एक खामोश मुस्कान से।

नितेश वर्मा और हैप्पी होली।